UP Free Driving Licence: यूपी के इस जिले में मिशन शक्ति के तहत 11 अक्टूबर तक फ्री में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

UP Free Driving Licence: उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत की गई है जिसके तहत परिवहन विभाग “ड्राइविंग माई ड्रीम” कार्यक्रम का शुभारंभ की है। गाजीपुर जिले में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर शुरू किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा “ड्राइविंग माई ड्रीम” (Driving My Dream) कार्यक्रम का शुभारंभ ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बिलइचिया में किया गया , इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देना है।

मिलेगा निःशुल्क ट्रेनिंग

कार्यक्रम के पहले दिन 24 महिलाओं ने पंजीकरण कराया और फ्री ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया शुरू की गई।
यह प्रशिक्षण 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पूरी तरह निःशुल्क (Free Driving License) कराया जा रहा है। इसका मकसद है कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ गाड़ी चलाना सीखें और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।

हेवी और लाइट वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण पर खास छूट

इस अभियान के तहत महिलाओं के लिए हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग (Heavy Vehicle Training) बिल्कुल फ्री रखी गई है वहीं, लाइट मोटर व्हीकल (LMV) यानी कार या स्कूटर ड्राइविंग पर 25% की छूट 11 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी।

परिवहन विभाग के टोल फ्री नंबर

यदि कोई महिला इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहती है, तो वह परिवहन विभाग के टोल फ्री नंबर 149 या चैटबॉट नंबर 8005441222 पर संपर्क कर सकती है।

जरूरत पड़ने पर करें इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क

गाजीपुर में मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत महिलाओं और छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अगर किसी भी महिला को किसी प्रकार की सहायता चाहिए, तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकती है

112 – पुलिस हेल्पलाइन

1090 – महिला पावर लाइन

1930 – साइबर हेल्पलाइन

181 – महिला हेल्पलाइन

1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

1098 – चाइल्ड लाइन

इन सभी नंबरों के माध्यम से महिलाएं तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं, चाहे मामला सुरक्षा, उत्पीड़न या साइबर अपराध से जुड़ा क्यों न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top