
EMRS Non-Teaching Notification Out 2025: अगर आप पढ़ाई कर अब नौकरी की तलाश में लगे हैं तो आप सभी के लिए शानदार मौका है , एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की तरफ से नॉन टीचिंग के अलग-अलग पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्कूलों में नर्स , वार्डन ,अकाउंटेंट , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट के कुल 1620 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू है ऐसे अभ्यर्थी जो किसी भी पद के लिए योग्य चुका है वह अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाकर 23 अक्टूबर 2025 तक भर सकते हैं कौन से पद के लिए आवेदन करने की कौन सी पात्रता जरूरी है ? पद के अनुसार पदों की संख्या , आवेदन करने का प्रोसेस , सब कुछ आगे आर्टिकल में दिया गया है।
स्कूलों में नर्स , वार्डन ,अकाउंटेंट , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट के 1620 पदों आवेदन शुरु
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की तरफ से नॉन टीचिंग के अलग-अलग पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्कूलों में नर्स , वार्डन ,अकाउंटेंट , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट के कुल 1620 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
देखे क्या है पदों की संख्या व पात्रता ?
पद का नाम | आवश्यक शैक्षणिक योग्यता | पदों की संख्या |
---|---|---|
हॉस्टल वार्डन (पुरुष) | किसी भी विषय में बैचलर डिग्री | 346 |
हॉस्टल वार्डन (महिला) | किसी भी विषय में बैचलर डिग्री | 289 |
महिला स्टाफ नर्स | नर्सिंग में BSC या संबंधित डिग्री | 550 |
अकाउंटेंट | कॉमर्स या अकाउंट्स में बैचलर की डिग्री | 61 |
क्लर्क (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – JSA) | 12वीं पास के साथ टाइपिंग स्किल | 228 |
लैब अटेंडेंट | साइंस विषय के साथ 10वीं/12वीं पास होने चाहिए | 146 |
देखे हर महीना कितना मिलेगा सैलरी ?
पद का नाम (Post Name) | पे लेवल (Pay Level) | मासिक वेतन सीमा (Monthly Salary Range) |
---|---|---|
लैब अटेंडेंट (Lab Attendant) | लेवल 1 | ₹18,000 से ₹56,000 |
अकाउंटेंट (Accountant) | लेवल 6 | ₹35,400 से ₹1,12,400 |
देखें कहां से और कैसे करें अप्लाई ?
अगर आप एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में नॉन टीचिंग के अलग-अलग पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं , “EMRS Non-Teaching Notification 2025” नोटिफिकेशन पर क्लिक करें फिर उसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करें अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं फिर यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरे सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।