EPFO Good News: epfo दे रहा है 21,000 जीतने का मौका, अंतिम तिथि नजदीक , ऐसे करें अप्लाई

EPFO Good News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा एक खास प्रोग्राम चलाया जा रहा है , इस प्रोग्राम के माध्यम से आप अपनी कौशल का इस्तेमाल करके ईपीएफओ से 21000 रुपए इनाम जीत सकते हैं। अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके आप शानदार इनाम पा सकते हैं , कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक ऐसा कॉन्टेक्स्ट शुरू किया है जिसमें आपको बस एक दमदार लाइन लिखनी है, अगर आपकी लाइन लिखावट अच्छी होती है तो आप 21000 रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं।

EPFO ने दिया मौका , सोचिए हटके और जीतिए इनाम!

EPFO ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अनोखा Tagline Contest शुरू किया है ,पोस्ट में लिखा गया है क्रिएटिविटी दिखाइए, टैगलाइन बनाइए, और जीतिए 21,000 रुपये तक नकद पुरस्कार , साथ ही टैगलाइन दी गई है – आपकी सोच, आपका अंदाज – लिखो वो पंक्ति जो बन जाए आवाज।

यह प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यानी आपके पास कुछ ही दिन हैं अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए।

नियम सरल हैं , कैसे क्या करना है पढ़ें

  • टैगलाइन हिंदी में होनी चाहिए।
  • अधिकतम 10 शब्दों की हो।
  • AI से बनी टैगलाइन मान्य नहीं होगी।
  • हर प्रतिभागी केवल एक एंट्री भेज सकता है।
  • टैगलाइन के साथ संक्षिप्त विवरण देना आवश्यक है।

भाग लेने का तरीका

  • ईपीएफओ के द्वारा इनाम जीतने में पार्टिसिपेट करने के लिए मेरा भारत वेबसाइट https://www.mygov.in पर जाएं।
  • अब इसके बाद Do/Task सेक्शन में EPFO Tagline Contest पर क्लिक करें।
  • अब फिर Login to participate पर जाएं।
  • अंत में लॉगिन कर अपनी टैगलाइन सबमिट करें।

विजेता को दिल्ली आने का मौका मिलेगा 21000 रुपए में

ईपीएफओ के द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोग्राम में अगर कोई भी विजेता बनता है तो उसे दिल्ली में जाने का सुनहरा मौका मिलेगा , साथ में ईपीएफओ 21000 रुपए का नगद पुरस्कार भी देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top