Indian Army Notification Out 2025: इंडियन आर्मी में नौकरी पाने का मौका ! 10वीं, 12वीं और ITI पास भरें फॉर्म

Indian Army Notification Out 2025: अगर आपका भी सपना है इंडियन आर्मी में जाने का तो आप सभी के लिए शानदार मौका है ! इंडियन आर्मी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियर (DG EME) ने ग्रुप सी के कुल 194 अलग-अलग पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन आर्मी में अभ्यर्थियों को लोअर डिवीजन क्लर्क , फायरमैन , स्टोर कीपर , मशीनिस्ट , रसोईया , वेल्डर समेत अलग-अलग पदों पर काम करने का मौका मिलेगा।

4 अक्टूबर 24 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे फॉर्म

इंडियन आर्मी में ग्रुप सी की अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 4 अक्टूबर 2025 से लेकर के 24 अक्टूबर 2025 तक ऑफलाइन तरीके से आवेदन फॉर्म भरा जाएगा , आवेदन फॉर्म भर के रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से निर्धारित एड्रेस पर भेजना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन आर्मी https://joinindianarmy.nic.in के वेबसाइट से देख सकते हैं।

Indian Army में कुल 194 पदों पर आया नोटिफिकेशन

पद का नामपदों की संख्या
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)02
फायरमैन01
व्हीकल मैकेनिक (सशस्त्र लड़ाकू वाहन), हाइली स्किल्ड-II04
फिटर (स्किल्ड)03
वेल्डर (स्किल्ड)03
ट्रेड्समैन मेट08
वॉशर मैन02
कुक01
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)03
इलेक्ट्रीशियन (पावर) (हाइली स्किल्ड-II)02
टेलीकॉम मैकेनिक (हाइली स्किल्ड-II)07
Upholster (स्किल्ड)01
फायरमैन03
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)02
स्टोर कीपर03
इलेक्ट्रीशियन (हाइली स्किल्ड-II)02
Upholster (स्किल्ड)02
मशीनिस्ट (स्किल्ड)04
वेल्डर (स्किल्ड)01
टिन और कॉपर स्मिथ (स्किल्ड)01
ट्रेड्समैन मेट17
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)07
स्टोर कीपर04
इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक01

देखें कौन कौन लोग भर सकते हैं फॉर्म ?

  • इंडियन आर्मी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पात्रताएं निर्धारित की गई हैं।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं या 12वीं या आईटीआई या डिप्लोमा पास है इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जाएगी।

कितना मिलेगा सैलरी और कैसे होगा सिलेक्शन ?

इंडियन आर्मी में ग्रुप सी के अलग-अलग पोस्ट पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये प्रति महीने मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा , स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा ।

कैसे भरा जाएगा आवेदन फॉर्म ?

इसके लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर निर्धारित पते पर लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2025 से पहले भेज सकते हैं।

नोटिफिकेशन देखने और आवेदन फार्म के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top