
LPG Cylinder Price Hike: दशहरा से पहले महंगाई का झटका! गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, त्यौहार का सीजन शुरू होते ही आम लोगों को महंगाई ने फिर से परेशान कर दिया है। दशहरा और दीवाली से ठीक पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Cylinder Price Hike) के दाम बढ़ा दिए गए हैं , अब इससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे दुकानदारों पर सीधा असर पड़ेगा और आम जनता को भी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।
दिल्ली समेत चार बड़े शहरों में गैस सिलेंडर हुआ महंगा
इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट पर जारी नए रेट के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2025 से कमर्शियल LPG Cylinder की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1580 रुपये से बढ़कर 1595 रुपये हो गए हैं अर्थात अब एक सिलेंडर पर 15 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
कोलकाता में यही सिलेंडर पहले 1684 रुपये का था, जिसकी कीमत अब 1700 रुपये हो गई है।
मुंबई में दाम 1531 रुपये से बढ़कर 1547 रुपये और चेन्नई में 1738 रुपये से बढ़कर 1754 रुपये हो गए हैं। कह सकते है कि दिल्ली को छोड़कर बाकी तीन शहरों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
शहर | पुरानी कीमत (रु.) | नई कीमत (रु.) | मूल्य वृद्धि (रु.) |
---|---|---|---|
दिल्ली | 1580 | 1595 | 15 |
कोलकाता | 1684 | 1700 | 16 |
मुंबई | 1531 | 1547 | 16 |
चेन्नई | 1738 | 1754 | 16 |
घरेलू सिलेंडर की कीमत में राहत , नहीं हुआ बदलाव
हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार सिर्फ कमर्शियल LPG Cylinder के दाम बढ़ाए गए हैं , परन्तु घरेलू LPG Cylinder की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है , यह न तो सस्ता हुआ है न ही महंगा हुआ है।
पिछले कुछ महीनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी लेकिन अक्टूबर की शुरुआत में ही यह बढ़ोतरी कर दी गई है।
त्योहारों पर जेब पर असर
दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर खाने-पीने का खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से छोटे दुकानदार और होटल-रेस्टोरेंट चलाने वालों की लागत और ज्यादा बढ़ जाएगी।
यह बढ़ोतरी सिर्फ दुकानदारों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ग्राहकों तक भी पहुंचेगी , क्योंकि बढ़ी हुई लागत का बोझ आखिरकार आम लोगों की थाली तक आएगा। यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर भी महंगाई को लेकर चिंता जता रहे हैं।