TGT Teacher Notification Out 2025: सरकारी विद्यालय में टीजीटी शिक्षक के 5346 पदों पर नोटिफिकेशन जारी , देखें पात्रता व विषयवार जानकारी

DSSSB TGT Teacher Notification Out 2025: सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की तैयारी में जुटे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही शानदार मौका आ चुका है। अगर आप सरकारी विद्यालय में टीजीटी शिक्षक की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी की शिक्षक के कुल 5346 पदों के लिए आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगा इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑनलाइन वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे।

दिल्ली TGT के लिए 9 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

दिल्ली में टीजीटी शिक्षक के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगा अभ्यर्थी 12:00 से अप्लाई कर पाएंगे , इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2025 रात्रि के 11:59 तक है। योग्य और इच्छुक को उम्मीदवार आवेदन शुरू होते ही आवेदन करें।

DSSSB TGT Notification Details 2025: 5346 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सरकारी विद्यालय में अलग-अलग विषय के टीजीटी शिक्षक के कुल 5346 पदों पर आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया है। विषय वार पदों की संख्या आगे आर्टिकल में दी गई है।

DSSSB, TGT Teacher विषय वार देखें पदों की संख्या

पोस्ट कोडपद का नामकुल रिक्तियां
55/25TGT (गणित) पुरुष744
56/25TGT (गणित) महिला376
57/25TGT (अंग्रेजी) पुरुष869
58/25TGT (अंग्रेजी) महिला104
59/25TGT (सामाजिक विज्ञान) पुरुष310
60/25TGT (सामाजिक विज्ञान) महिला92
61/25TGT (प्राकृतिक विज्ञान) पुरुष630
62/25TGT (प्राकृतिक विज्ञान) महिला502
63/25TGT (हिंदी) पुरुष420
64/25TGT (हिंदी) महिला134
65/25TGT (संस्कृत) पुरुष342
66/25TGT (संस्कृत) महिला416
67/25TGT (उर्दू) पुरुष45
68/25TGT (उर्दू) महिला116
69/25TGT (पंजाबी) पुरुष67
70/25TGT (पंजाबी) महिला160
71/25ड्रॉइंग टीचर527
72/25विशेष शिक्षा शिक्षक120
कुल रिक्तियां5,346

DSSSB TGT Eligibility 2025: कौन कौन लोग कर सकते है आवेदन ?

अगर आप DSSSB TGT 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक शैक्षिक योग्यता और पात्रता शर्तें पूरी होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।
  • बीएड (B.Ed) की डिग्री होनी चाहिए।
  • CTET (सीटेट) उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष है , आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को आयु में छूट आरक्षण के अनुसार दी जाएगी।

ध्यान दें

आयु में आरक्षण नियम के अनुसार छूट भी दी जाएगी।
यह पात्रता शर्तें सुनिश्चित करती हैं कि केवल योग्य और प्रशिक्षित उम्मीदवार ही शिक्षक पदों पर चयनित हों।

DSSSB TGT Salary 2025: कितना मिलेगा वेतन?

सरकारी नौकरी क्यों अच्छा होता है , इसका सबसे बड़ा वजह यह स्थिर और अच्छा वेतन वाला होता है , DSSSB TGT शिक्षक को पे लेवल-7 (ग्रुप B) के तहत वेतन दिया जाएगा।

  • बेसिक पे: ₹44,900
  • अधिकतम वेतन: ₹1,42,400
  • इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

यानी चयनित उम्मीदवारों को न केवल सम्मानजनक पद मिलेगा बल्कि आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

DSSSB TGT Application Process 2025: आवेदन कब और कैसे करें ?

DSSSB ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 9 अक्तूबर 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 7 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी।

आवेदन करने का तरीका

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • अब इसके बाद “DSSSB TGT Teacher Notification Out 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी भरकर ऑनलाइन पंजीकरण करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • सामान्य उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा।
  • SC/ST/PwD/Ex-Serviceman उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया आसान है, लेकिन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top