DA Hike Good News: बढ़ गई चपरासी, क्लर्क , अधिकारी से लेकर IAS तक सैलरी! देखें पूरा सैलरी चार्ट

DA Hike Good News: केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बहुत बड़ी खुशखबरी देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है ! केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके फलस्वरूप अब वर्तमान में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ अब देश भर के कुल 48 लाख सरकारी कर्मचारी और 68 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा।

नया DA, 1 जुलाई 2025 से हो रहा लागू

सरकार का यह कदम दशहरा से एक दिन पहले लिया गया है घर के बजट में थोड़ी राहत मिलेगी और लोगों का खर्च भी काम होगा। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगी

जुलाई , अगस्त और सितंबर महीने का मिलेगा एरियर

1 जुलाई से महंगाई भत्ता लागू होने के बाद कर्मचारियों को जुलाई अगस्त सितंबर महीने का बकाया भुगतान भी अक्टूबर की सैलरी में किया जाएगा। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद कौन-कौन से कर्मचारियों की कितनी सैलरी में वृद्धि होगी इससे नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

Peon, Clerk, IAS Salary Hike: बढ़ गई चपरासी, क्लर्क से लेकर IAS तक सैलरी देखें पूरा सैलरी चार्ट

महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि होने के बाद अब अलग-अलग कर्मचारियों के मन में सवाल है कि उनकी सैलरी में कितना इजाफा हुआ है आईए जानते हैं 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने के बाद चपरासी , MTS, क्लर्क लोअर डिवीजन क्लर्क से लेकर इस तक के अलग-अलग पदों के लिए कितनी सैलरी बढ़ी है।

पदशुरुआती बेसिक सैलरी (₹)पुराना डीए (₹)नया डीए (₹)सैलरी कितनी बढ़ी (₹)
चपरासी18,000990010440540
क्लर्क19,9001094511542597
अपर डिविजन क्लर्क25,5001402514790765
सेक्शन ऑफिसर56,10030855325381683
डायरेक्टर12300067650713403690
जॉइंट सेक्रेटरी14420079310836364326
सेक्रेटरी2250001237501305006750

लाखों पेंशनर्स को होगा फायदा

देश भर में लगभग 68 लाख से अधिक पेंशन भोगी मौजूद है , इन सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि का फायदा मिलेगा। लाखों पेंशन भोगियों की पेंशन भी बड़े हुए महंगाई भत्ते के साथ आएगी , सरकार का यह कदम कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत भरी है।

दीपावली से पहले कर्मचारियों को मिला तोहफा

महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) वेतन और पेंशन का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। सरकार इन दोनों में साल में दो बार संशोधन करती है जिसमें जनवरी और जुलाई का महीना शामिल है। यही कारण है कि सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी जुलाई से ही इसकी घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार दिवाली से ठीक पहले सरकार ने यह बड़ा तोहफ़ा दे दिया है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top