Home Guard Notification 2025 (Out) : 7वीं पास के लिए होमगार्ड बनने का मौका ! देखें पात्रता , आवेदन तिथियां और सैलरी

Home Guard Notification 2025 (Out) : अगर आपने केवल 7वीं तक की पढ़ाई की है तो आप सभी के लिए होमगार्ड बनने का शानदार मौका है। सातवीं से लेकर 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए होमगार्ड के कुल 510 पदों पर आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की तरफ से युवाओं के लिए जारी किया गया है इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में इसी महीने 24 अक्टूबर 2025 से भर सकते हैं वहीं आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2025 तय की गई है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट ” simdega.nic.in ” पर जाकर भर सकते हैं।

ग्रामीण गृह रक्षक

क्र०प्रखण्ड का नामस्वीकृत बलप्रभावी बलरिक्तिकुल रिक्ति
पुरुषमहिला
1सिमडेगा11075171734
2कोलबीरा11083131326
3बानो110938816
4जलडेगा11090091019
5ठेठईटांगर110995510
6बोलबा11068202141
7कुरडेग11074171835
8केरसई11026414283
9पाकरटांड11075151102
10बाँसजोर11085051101
कुल:-1100623231236467

शहरी गृह रक्षक

क्र०प्रखण्ड का नामस्वीकृत बलप्रभावी बलरिक्तिकुल रिक्ति
पुरुषमहिला
1सदर शहरी43222143

देखें कौन-कौन लोग भर पाएंगे होमगार्ड का आवेदन फॉर्म ?

  • इसके लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।
  • महिला पुरुष दोनों अभ्यर्थी को मौका मिला है।
  • ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी कम से कम 7वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।

19 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी को मौका

झारखंड में होमगार्ड बनने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए , इसके लिए अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

इसके लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन शारीरिक दक्षता परीक्षा , लिखित परीक्षा तकनीकी , क्षमता परीक्षा इत्यादि के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

जरुरी शारीरिक योग्यता और शारीरिक परीक्षण ?

झारखंड में होमगार्ड बनने के लिए कितनी होनी चाहिए लंबाई , सीना की चौड़ाई और कितना समय में कितना लगानी होगी दौड़ ?

वर्गपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
सामान्य / ओबीसी / बीसीऊंचाई: 162 सेमीऊंचाई: 148 सेमी
अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जातिऊंचाई: 157 सेमीऊंचाई: 148 सेमी
सीना79 सेमी (फूलने के बाद)लागू नहीं
शारीरिक परीक्षण1 मील की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट

आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगा इसके बाद अभ्यर्थी , जिले के आधिकारिक वेबसाइट simdega.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन फीस जमा करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top