PM Modi ने किया बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ ! बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 1000 रुपये महीने , देखें पात्रता

MNSSBY 2025: बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू की जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम ” मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना ” है। इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगारी युवाओं को प्रत्येक महीने 1000 रुपये भत्ता देगी , सरकार की यह योजना युवाओं के लिए ना की आर्थिक रूप से मददगार साबित होगी बल्कि इस योजना के तहत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके।

जानें क्या है मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना ?

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार सरकार की “सात निश्चय” कार्यक्रम के तहत शुरू की गई एक प्रमुख योजना है , इस योजना का मकसद है बेरोजगार और योग्य युवाओं को आर्थिक सहयोग देना ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

इस योजना के तहत राज्य के ऐसे युवा जो 12वीं पास या स्नातक (Graduate) हैं उन सभी को 1000 रुपये का भत्ता 2 साल तक दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) के तहत भाषा, संचार और कंप्यूटर कौशल का मुफ्त प्रशिक्षण मिलेगा , यह प्रशिक्षण युवाओं को नौकरी पाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

ये है बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना , के तहत 1000 रुपये महीने भत्ता पाने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • रोजगार अभ्यर्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 12वीं पास या ग्रेजुएशन पास बेरोजगार हो।
  • आवेदक किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में कार्यरत न हो।
  • वर्तमान में उच्च शिक्षा (Regular Course) में दाखिला न लिया हो।
  • किसी अन्य सरकारी योजना से आर्थिक सहायता या Student Credit Card का लाभ न ले रहा हो।
  • इन शर्तों को पूरा करने वाले युवाओं को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।

जरूरी दस्तावेज , आवेदन से पहले रखें तैयार

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिहार निवासी प्रमाण पत्र
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

यह सभी दस्तावेज आवेदन के समय स्कैन करके अपलोड करने होंगे।

जाने कहां से और कैसे करें बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए अप्लाई ?

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आवेदन करना बिल्कुल आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ,

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब इसके बाद “New Applicant Registration” पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर भरें।
  • अब OTP वेरिफिकेशन के बाद User ID और Password बनाएं।
  • लॉगिन करके “मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना” चुनें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और Acknowledgement Slip का प्रिंट लें।

आवेदन के 60 दिनों के भीतर अपने जिले के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) में जाकर दस्तावेज वेरिफाई करवाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top