Railway Group-D New Notification 2025: रेलवे में ग्रुप डी समेत कई पदों पर आया नोटिफिकेशन , ऑनलाइन आवेदन शुरु

Railway Group-D New Notification 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आप सभी के लिए शानदार मौका है नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लेवल 1 लेवल 1 , लेवल 2 , लेवल 3 लेवल 4 और 5 के कुल 46 पदों के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

रेलवे ने या नोटिफिकेशन सपोर्ट कोटा के तहत जारी किया है यानी खेल में प्रतिभाशाली और उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड प्रयागराज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं।

3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगा आवेदन

इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 3 अक्टूबर 2025 से लेकर 2 नवंबर 2025 तक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड प्रयागराज का अधिकारी वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर भर सकते हैं।

लेवलपे बैंडग्रेड पेपदों की संख्या
लेवल – 015200-202001800/-25
लेवल – 02/035200-202001900/200016
लेवल – 04/055200-202002400/2800 रुपये05

इन खेलों के खिलाड़ियों को मौका

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रेसलिंग, हॉकी, वेट लिफ्टिंग, कबड्डी, क्रिकेट, शूटिंग, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, जूडो, जिमनास्टिक, लॉन टेनिस, स्विमिंग, बास्केटबॉल जैसे खेलों में उपलब्धि हासिल होनी चाहिए।

आयु सीमा (01/01/2026 को)न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
जन्म तिथि की सीमा02/01/2001 और 01/01/2008 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच।
आयु में छूटकोई छूट नहीं दी जाएगी।

कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन

लेवल – 4/5किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।
लेवल – 2/312वीं (+2 चरण) उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा
या
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण और एक्ट अप्रेंटिसशिप पाठ्यक्रम पूरा किया।
लेवल – 110वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
या
ITI या NCVT द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC)।
चयन प्रक्रिया
इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन खेल उपलब्धियों के परीक्षण और मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी।
वर्गआवेदन फीस
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग250 रुपये
अन्य सभी वर्ग500 रुपये

देखें कहां से और कैसे करें आवेदन ?

इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नॉर्दर्न रेलवे , RRB के आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर भर सकते हैं।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Scroll to Top