
TSLPRB Driver Notification Out 2025: अगर आपने केवल दसवीं कक्षा की पढ़ाई की है और आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप सभी के लिए तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से ड्राइवर के 1743 पदों पर शानदार नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस 8 अक्टूबर 2025 यानी आज से शुरू हो चुका है और अप्लाई करने की लास्ट डेट तक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म tgprb.in भर सकते हैं।
1743 खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू
दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए ड्राइवर और श्रमिक के कुल 1743 खाली पदों के लिए तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है एप्लीकेशन फॉर्म 28 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे। कौन-कौन लोग एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे ? एप्लीकेशन फॉर्म भरने की पात्रता क्या है? कितना आवेदन फीस लगेगा? आवेदन कैसे करें इन सब की जानकारी आगे दी गई है।
पद का नाम | पदों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता | आयु सीमा | शुल्क (अन्य सभी) | शुल्क (तेलंगाना के SC/ST स्थानीय उम्मीदवार) | वेतन (प्रति माह) |
---|---|---|---|---|---|---|
ड्राइवर | 1000 | 10वीं पास (1 जुलाई 2025 तक), 18 महीने तक HPMV/HGV/परिवहन वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (17 सितंबर 2025 तक मान्य) | 22 – 35 साल | 600 रुपए | 300 रुपए | 20,960 – 60,080 रुपए |
श्रमिक | 743 | 10वीं पास (1 जुलाई 2025 तक) | 18 – 30 साल | 400 रुपए | 200 रुपए | 16,550 – 45,030 रुपए |
कैसे होगा सिलेक्शन प्रोसेस व मिलेगी नौकरी ?
ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट , ड्राइविंग टेस्ट , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन , मेडिकल टेस्ट इत्यादि के आधार पर किया जाएगा। वहीं श्रमिक पद के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन एकेडमी स्कोर के बेस पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी और सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन होगा।
कहां से और कैसे भरें आवेदन फॉर्म ?
इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं , ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट tgprb.in पर शुरू है सबसे पहले वेबसाइट को खोले वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर दिए गए लिंक “Driver/Worker Registration” पर क्लिक करें क्लिक करते ही पूरा एप्लीकेशन फॉर्म आएगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरे आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन फीस जमा करके फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।